किशोरी का अपहरण कर युवक ने रचाई शादी, केस दर्ज
संजीव कुमार पांडेय (संवाददाता)
राजगढ़ । मड़िहान थाना क्षेत्र के एक गांव से युवक ने किशोरी का अपहरण कर शादी रचा ली। जिसका फोटो फेसबुक पर वायरल होने पर परिजनों ने नामजद तहरीर दी। पुलिस युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
मड़िहान थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक 15 वर्षीय किशोरी घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने आस-पास गांव व रिश्तेदारों के यहां लापता किशोरी की खोजबीन की लेकिन किशोरी का कुछ पता नहीं चला। इसके बावजूद परिजन लापता किशोरी की तलाश में जुटे थे। इसी बीच एक युवक ने फेसबुक पर किशोरी के साथ शादी रचाने का फोटो वायरल कर दिया।वायरल फोटो के आधार पर लापता किशोरी के पिता ने थाने पहुंचकर चुनार निवासी दीपक तिवारी के खिलाफ नामजद तहरीर देकर किशोरी के अपहरण का आरोप लगाया। किशोरी की मांग में सिंदूर डालकर वायरल किया गया फोटो दिखाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ अपहरण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है। इस संदर्भ में मड़िहान थानाध्यक्ष शैलेष राय ने बताया कि लापता किशोरी के पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खोजबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।