युवक ने दरोगा पर लगाया पिटाई करने का आरोप
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । मारकुंडी प्रधान और पंचायत मित्र के आपसी विवाद में एक पक्ष से चोपन थाने पहुँचे युवक को थाने में मोबाइल से वीडियो बनाना युवक को उस वक्त भारी पड़ गया जब थाने में तैनात दरोगा ने अभद्रता करते हुए युवक को जमकर पीटा। आज पीड़ित युवक कलेक्ट्रेट पहुँच जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।
पीड़ित युवक अमिताभ बच्चन पुत्र परमहंस निवासी गुरमा-मारकुंडी ने जिलाधिकारी को दिए अपने शिकायती पत्र में कहा कि बीते मंगलवार को मारकुंडी ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव और पंचायत मित्र शिवकुमारी गिरी के बीच आपस में झगड़ा हो गया। जिसके बाद पंचायत मित्र के साथ वह चोपन थाने गया था जहाँ चौकी प्रभारी गुरमा के कहने पर मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगा। जिस पर चोपन थाने में तैनात एसआई कृष्ण अवतार सिंह क्रुद्ध हो गए और मोबाइल छीनते हुए गाली गलौज करने लगे और थाने के अंदर ले जाकर लाठियों से पिटाई करने लगे।
वहीं पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने पूरे मामले से अनभिज्ञता जाहिर किया है।