प्रेम-प्रसंग के चलते की गई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
राहुल शुक्ला (संवाददाता)
कलान (शाहजहांपुर) । शनिवार को कलान थाना क्षेत्र के गांव धोबिया नगला में शिवओम नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले गांव के ही रहने वाले दो आरोपियों जयवीर पुत्र झब्बू तथा धर्मवीर पुत्र श्यामपाल को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए हैं पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने घटना को अंजाम देने का कारण उनकी बहन के शिवओम का प्रेम-प्रसंग बताया है
पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।