रेलवे लाइन के किनारे अज्ञात व्यक्ति घायल मिला
संजीव कुमार पांडेय (संवाददाता)
राजगढ़। सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के सिद्धनाथ दरी के पास रेलवे ट्रैक के बगल में एक अज्ञात व्यक्ति घायल अवस्था में पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस से सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया शनिवार की रात सिद्धनाथ दरी रेलवे ट्रैक के बगल में दोनो पैर कटने से एक 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी।मौके पर पहुंचे सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी अनिल विश्वकर्मा ने घायल व्यक्ति को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।