ऋषिकांत शर्मा (संवाददाता)
जनपद लखीमपुर खीरी में शुक्रवार की जुमे की नमाज को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से चौकन्नी दिखी । पिछली घटना से सबक लेते हुए प्रशासन ने आज पहले से ही प्लान तैयार कर लिया है औऱ चप्पे-चप्पे पर मौजूद है। बड़ी संख्या में खुफिया विभाग के अलावा सादे वर्दी में भी पुलिस को लगाया गया है ।
पूरे इलाके की टोन कैमरे से निगरानी की जा रही है कि कोई भी उपद्रवी कोई हरकत ना कर सके और पूर्व में ही रोका जा सके । हालांकि प्रशासन ने 1 दिन पूर्व धर्मगुरुओं से अपील करने की गुजारिश की थी ताकि नमाज के बाद शांति व्यवस्था बनी रहे। उपद्रवियों के खिलाफ कार्यवाही करने की खुली छूट मिलने के बाद प्रशासन का मनोबल भी निश्चित रूप से बढ़ा है।
बिजुआ चौकी इंचार्ज मनीष पाठक के नेतृत्व में मॉनिटरिंग चल रही है ।
नवागत भीरा एसओ दीपक ने भी लोगों से अपील की कि आपसी सौहार्द व शांति व्यवस्था बनाये रखे । साथ ही
किसी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस से तुरंत शेयर करें ।