ऋषिकांत शर्मा (संवाददाता)
लखीमपुर खीरी । रविवार को थाना पलिया पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बसन्तापुर जंगल की प्रतिबन्धित जंगली शीशम की लकडी को काटते- लादते हुये मौके से 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एंव अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में लकड़ी के बोटे, 01 अदद डी0सी0एम0, 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार व एक लाख चौवन हजार चार सौ रूपये बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना पलिया पर मु0अ0सं0 296/2022 धारा 379, 411 भादवि व धारा 26/41/42 /52 भारतीय वन अधिनियम 1927 व धारा 27/51(1) WLP Act 1972 पंजीकृत किया गया । पुलिस ने बताया कि अभियुक्तगण शातिर एंव अभ्यस्त अपराधी हैं, अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक एंव विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।