झोला पुस्तकालय की शुरूआत कर पठन अभियान का प्रारम्भ
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल । शिक्षा क्षेत्र घोरावल के न्यायपंचायत आमडीह के प्राथमिक विद्यालय देवगढ व प्राथमिक विद्यालय रूम्मा में एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी ने झोला पुस्तकालय का नवाचार पठन अभियान हेतु प्रारम्भ कराया।प्राथमिक विद्यालय देवगढ में सर्वप्रथम प्रेरणा साथियों का उत्साहवर्धन किया गया। उसके बाद ग्रामपंचायत देवगढ के प्रधान वीरेन्द्र सिंह और एकेडमिक रिसोर्स पर्सन दीनबन्धु त्रिपाठी झंडी दिखाकर गांव में रवाना किया। पुनः एक बार जब कोरोना के चलते विद्यालय बन्द चल रहे हैं ,ऐसे में बच्चों का नुकसान न हो इसके लिए शासन से सौ दिन पठन अभियान का प्रारम्भ किया गया है। जिसकी थीम है” पढने के लिए सीखना फिर सीखने हेतु पढना। एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी ने बताया कि पठन ही हर चीज के सीखने का आधार है,उसी क्रम में हर ग्रामपंचायत में युवाओं को प्रेरणा साथी बनाकर सहयोग लेकर झोला पुस्तकालय प्रारम्भ किया जा रहा है। जिसमें एक झोले में गांव के पढे लिखे युवा को विद्यालय से कुछ पुस्तकें दी जा रही हैं जिन्हें प्रतिदिन मोहल्ला कक्षाओं में बच्चों को पढने हेतु दिया जायेगा, छोटे बच्चों को सहायता भी दी जायेगी जिससे उनके अन्दर पठन क्षमता का विकास हो और वो सीखने हेतु प्रेरित हों।इस अभियान की खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने प्रशंसा करते हुये हर ग्रामपंचायत में बढावा देने की बात कही और इस नवाचार को शासन स्तर पर भेजने की बात कही।