एसडीएम ने वैक्सिनेशन सेंटर व मतदान स्थल का किया निरीक्षण
विवेकानंद मिश्र (संवाददाता)
शाहगंज । उप जिलाधिकारी घोरावल रमेश कुमार द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन तथा मतदेय स्थल भ्रमण अभियान के अंतर्गत घोरावल विधानसभा के मतदान केंद्रों छोटकापुर, बरवां, शाहगंज , खजुरी, उसरी खुर्द, ढुटेर, बनौरा, दुरावल कला, ओड़ौली, लसडी कला, सलैया ,देवरी ऊँचडीह, महुरेसर, खचार, खतौली, परासी पांडेय का निरीक्षण किया गया। इन मतदान केंद्रों पर मतदान की तैयारी के दृष्टिगत आवश्यक भौतिक सुविधाओं की स्थिति, वेबकास्टिंग हेतु आवश्यक सुविधाएं, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कृत कार्यवाही, क्रिटिकल और वनरेबल बूथों पर की गई कार्यवाही समीक्षा ,रूट और कम्युनिकेशन प्लान की समीक्षा, पोस्टल बैलट के लिए फार्म 12D कोविड-19 वैक्सीनेशन की समीक्षा संबंधित बीएलओ की उपस्थिति में समीक्षा की गई।