जिलाधिकारी ने 23 मतदेय स्थलों के नाम में किया संशोधन
आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिलाधिकारी/जिला निवार्चन अधिकारी टी0के0 शिबु ने कलेक्ट्रेट सभागार में मतदेय स्थलों के नाम में संशोधन सम्बन्धित जानकारी देने हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी टी0के0 शिबू ने कहा कि “जनपद में कुल 23 मतदेय स्थलों के नाम संशोधन किया गया है। उन्होंने कहा कि घोरावल विधानसभा-400 में 5 मतदेय, विधानसभा रॉबर्ट्सगंज-401 में 9 मतदेय स्थल, विधानसभा दुद्धी-403 में 9 मतदेय स्थलों के नाम में संशोधन किया गया है।”
उन्होंने कहा कि यदि इस संशोधन से किसी प्रकार की असुविधा हो, तो अवगत करायें, जिस पर उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में कहा कि इस संशोधन प्रक्रिया से मुझे कोई आपत्ति नहीं है।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, सहायक जिला निवार्चन अधिकारी जगरूप सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद, समाजवादी पार्टी के अनिल यादव,भाकपा से अशोक कनौजिया, बसपा से कमलेश गोंड़ सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।