ब्रेकिंग : 3 बच्चियों की हत्या में 2 को फांसी की सज़ा
राहुल शुक्ला (संवाददाता)
शाहजहांपुर ।
● 3 बच्चियों की हत्या में 2 को फांसी की सज़ा
● 2002 में रंजिश के चलते हुई थी 3 बच्चियों की हत्या
● सुरभि 6, निशा 7 और रोहिणी 7 की हुई थी हत्या
● पुलिस ने वादी पिता को ही भेज दिया जेल
● कोर्ट ने विवेचना अधिकारी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया
● अपर सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ बाघव ने सुनाई सज़ा
● थाना निगोही के ज़ेबा मकरंदपुर की थी घटना