ब्रेकिंग: अज्ञात कारणों से युवक को लगी गोली, ट्रामा सेंटर रेफर
आनंद चौबे/अंशु खत्री (संवाददाता)
सोनभद्र ।
– अज्ञात कारणों से युवक को लगी गोली
– घर से लगभग 5सौ मीटर की दूरी पर युवक को लगी गोली
– सुरेश कुमार पुत्र श्याम सुंदर जयसवाल 21 वर्ष परडी, रॉयपुर को लगी गोली
– देर शाम की घटना

– बाएं तरफ लगी गोली
– डॉ सर्वेश कुमार (चिकित्सा अधिकारी) ने युवक को स्थिति को बताया चिंताजनक
– स्थिति को देखते हुए घायल युवक को किया वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर
– घटना की सूचना और जिला अस्पताल पहुंचे एसपी, एएसपी व सीओ
– पुलिस कप्तान अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया घटना के कारणों का लगाया जा रहा पता