जर्जर तारों से घर घर बिजली पहुंचाने की कोशिश नाकाम
फ़ैयाज़ खान मिस्बाही (ब्यूरो)
ग़ाज़ीपुर। जखनिया उपकेंद्र पर विगत लगातार 1सप्ताह से जर्जर तारों के चलते विद्युत आपूर्ति ठप हो जा रही है। कहीं भी किसी भी खंभे से तार टूटने का सिलसिला लगातार जारी है। जिसके वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है और क्षेत्र के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। जखनियां तहसील केंद्र है, टॉउन की लाइन का सप्लाई है, 18से20घण्टे सप्लाई उपकेंद्र पर होती है। पर टाऊन में लाईट आपूर्ति नही हो पाती, क्योंकि कही न कही जर्जर तार होने की वजह से टूटा ही रहता है। वर्तमान में स्वास्थ्य केंद्र पर भी विद्युत की तमाम जांचों के लिये अति आवश्यकता है, पर तार टूटने की वजह से बिजली नही मिल पाने के कारण बहुत समस्या हो रही हैं। जखनियां बाजार के सरेराह चलती रोडो पर तार टूटकर गिर जाता है। जिससे कई बार लोग साफ बच चुके हैं, बेजुबान जानवरो को अपनी जान गवानी पड़ी है। इसके लिए कई वार उच्च अधिकारियों से अवगत भी कराया गया पर कोई समाधान नही निकला। जबकि अगर पूरे टॉउन में केबल तार लगा दिया जाता तो इस समस्या का सामाधन हो जाता। इस विषय पर भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष से बात हुई तो उन्होंने कहा इस विषय को लेकर सम्बंधित अधिकारियों से अवगत कराया जायेगा। ट्विटर के माध्यम से ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को अवगत करा दिया है। जल्द ही समस्या का कोई निराकरण होंगा। वर्मा ने कहा जबसे बीजेपी सरकार बनी है विद्युत व्यवस्था बहुत सुधरी है। पहली बार पूरे देश के हर कोने में हर गाँव मे बिजली पहुँची है। स्थितियां सामान्य होते ही इस समस्या का भी पूर्णतया निराकरण हो जायेगा मुझे पूरा विश्वास है।