नगर पंचायत कर्मी निकला कोरोना संक्रमित,सभी कर्मचारियों की होगी जांच
फ़ैयाज़ खान मिस्बाही(ब्यूरो)
गाजीपुर । सैदपुर नगर पंचायत कर्मी की कोरोना पाजीटिव रिपोर्ट आने के बाद सहकर्मियों में दहशत देखने को मिल रही है। एसीएमओ के के वर्मा ने बताया कि रामजीत जो कि सैदपुर नगर पंचायत में कार्य करता है उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि आउटसोर्सिंग पर कार्य कर रहे रामजीत की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आई है जिसके बाद नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों की जांच कल कराई जाएगी। मालूम हो कि कल भी यूनियन बैंक स्टाफ समेत अन्य कई लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आ चुकी है। अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 392 बताई जा रही है जिनमें से 6 की मौत हो चुकी है।