सचेंडी मुठभेड़ के इन्वेस्टिगेशन अफ़सर बनाये गए अनुराग मिश्रा
◆ अनुराग मिश्रा, इंस्पेक्टर गोविन्द नगर को विवेचक बनाया गया
◆ सचेंडी मुठभेड़ के इन्वेस्टिगेशन अफ़सर बनाये गए अनुराग मिश्रा
◆ सचेंडी इलाक़े में हुई मुठभेड़ में मारा गया प्रदेश का मोस्ट वान्टेड गैंगेस्टर विकास दूबे
◆ 5 लाख के ईनामी गैंगेस्टर विकास दूबे ने यूपी पुलिस की कस्टडी से भागने की कोशिश की थी, जिस के बाद हुई थी मुठभेड़
◆ एडिशनल एसपी एसटीएफ़ सत्यसेन यादव ने टीम के साथ सचेंडी थाने पर डाला डेरा
◆ सीओ क्राईम कानपुर विकास पाण्डेय और सीओ सदर ऋषिकेश यादव भी थाने पर मौजूद