पिकअप एवं मैजिक में हुई भिड़ंत, तीन घायल, रेफर
संजीव कुमार पांडेय (संवाददाता)
राजगढ़ । राजगढ़ चौकी अंतर्गत पड़ने वाले राजगढ़-चुनार मार्ग पर इंदिरानगर में आज शाम पिकअप एवं मैजिक में टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत को गंभीर देखते हुए तीनों घायलों को मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया।
बताते चलें कि चुनार की तरफ से आ रही पिकअप का टायर ब्लास्ट हो गया, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर चुनार की तरफ जा रही मैजिक मे सामने से टकरा गई। जिसमें पिकअप चालक बलवंत (35वर्ष) निवासी सरंगा सोनभद्र घायल हो गया। वहीं मैजिक चालक सत्यनारायण (55वर्ष) निवासी चंदईयां थाना कछवां एवं उसका साथी बच्चा लाल (55वर्ष) निवासी दियांव थाना कछवां भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मैजिक सवार क्षेत्र में आइसक्रीम की सप्लाई करते है, कछवां वापस जाते समय रास्ते में हादसे के शिकार हो गये।