ब्रिटिश हुकूमत का बना पुल अपनी दुर्दशा पर बहा रहा आँसू
संजीव कुमार पांडेय (संवाददाता)

राजगढ़ । स्थानीय राजगढ़ बाजार में स्थित ब्रिटिश हुकूमत में बनाया गया पुल अपनी दुर्दशा पर रोना रो रहा है। कई बार मरम्मत होने के बावजूद भी पुल के हालत में सुधार नहीं होने के कारण हर आने जाने वालो के लिए यह पुल खतरा बना हुआ है। बरसात के मौसम में पुल की दीवारें दोनो ओर से गिरती जा रही है। पैदल यात्रा करने वालो से लेकर हर आने जाने वाले वाहनो के लिए दिन प्रतिदिन यह पुल बहुत ही खतरनाक बनता जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस पुल के मरम्मत कराए जाने की माँग की।