दो चिकित्सकों सहित 45 स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना जांच के लिए लिया गया स्वैब
संजीव कुमार पांडेय (संवाददाता)
राजगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान के दो चिकित्सकों समेत कुल 45 स्वास्थ्य कर्मी एवं उनके स्वजनों का सैंपल जिला संक्रामक अधिकारी के नेतृत्व में आज सुबह लेने के साथ ही कोरोना जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। टीम ने बारी-बारी से सभी का सावधानी पूर्वक लिया सैंपल साथ ही लोगों को भी जागरूक करने की अपील की।
भयानक महामारी के लगातार जनपद में पांव पसारने के बाद जो कोरोना योद्धा दिन रात मेहनत कर अपनी जान की बाजी लगाने से पीछे नहीं हट रहे हैं उनकी जांच के लिए मुख्यचिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर सुबह जिला संक्रामक रोग अधिकारी डॉ0 अरुण कुमार वर्मा, मुकेश सिंह लैब टेक्नीशियन की टीम द्वारा पहुंच गए। जहां चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 कौशल कुमार, डॉ0 अश्वनी कुमार सहाय, स्टाफ नर्स नीरा सिंह, रूपा राल्फ, चंद्रप्रभा सिंह, शकुंतला, नीरज कुमार, पूनम सिंह समेत 45 लोगों का सैंपल लिया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ0 कौशल कुमार ने बताया कि कुछ कर्मियों का सैंपल नहीं लिया जा सका है लेकिन उन्हें परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। जब तक कि वे जिले पर जांच कराकर नहीं आएंगे।
