कोरोना अपडेट : जानें क्या है जिले के ताजा हालात
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
★ जाँच के लिए अब तक भेजे गए कुल सैम्पल- 4231
★ आज भेजे गए सैंपल- 176
★ अब तक प्राप्त कुल रिपोर्ट- 3768
★ आज प्राप्त हुई रिपोर्ट- 93
◆ पॉजिटिव- 0
◆ नेगेटिव- 93
★ अन्य जनपद में सोनभद्र जिले के पाए गए पॉजिटिव मरीजों की संख्या- 0
★ प्रारम्भ से अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या- 34
★ आज ठीक हुए मरीज की संख्या- 0
★ अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 28
★ कुल एक्टिव केस की संख्या- 6
★ अब तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट- 463
★ L-1 हॉस्पिटल मद्धुपुर में भर्ती मरीजों की संख्या- 6
★ जिले में सक्रिय कंटेंटमेंट जोन-
◆ ऑरेंज ज़ोन – 9
◆ रेड जोन- 0