ग्राम गुनारा में लाखों की लूट,बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम
02 अगस्त 2019
राहुल शुक्ला ब्यूरो
जलालाबाद,शाहजहांपुर । तहसील जलालाबाद के गांव गुनारा स्थित स्वामी असंग देव विद्यापीठ के प्राचार्य महेश सैनी के घर पर बीती रात बदमाशों ने धावा बोल दिया असलम के बल पर महेश उनके परिवार वालों को बंधक बना लिया घर में रखें सवा लाख रुपए नगदी समेत जेवर व अन्य सामान लूट लिया विरोध करने पर परिवार वालों के साथ मारपीट भी की मकान के नीचे स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान की चाबी लेकर उसमें से 5 टीवी अपने साथ ले गए वह दुकान व्यापारी ने किराए पर ले रखी थी लूट की सूचना मिलते ही प्रशासन के हाथ पैर फूल गए सूचना पाकर जलालाबाद कोतवाल मौके पर पहुंचे ।
अपने अधिकारियों को सूचना देने के बाद आज सुबह एसपी ग्रामीण अर्पणा गौतम फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटना की पड़ताल की इस घटना से पीड़ित का परिवार अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है