पुलिसिया कार्यवाही से नाराज विधायक अब्दुल्लाह आजम देर रात धरने पर बैठे
01 अगस्त 2019
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी से रामपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने और फिर रिहाई के बाद अब्दुल्लाह आजम के तेवर कड़े हो गए पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई को दमनात्मक करवाई बताते हुए जोहर यूनिवर्सिटी को खत्म करने की साजिश करार दिया। अब्दुल्लाह आजम अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जोहर यूनिवर्सिटी के गेट पर पहुंचे और सरकार पुलिस और प्रशासन के विरोध में धरने पर बैठ गए ।
जौहर यूनिवर्सिटी के सीईओ और रामपुर के स्वार टांडा क्षेत्र के विधायक अब्दुल्लाह आजम खान को धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार किए जाने और फिर रिहा कर दिए जाने के बाद अपने समर्थकों के साथ जौहर यूनिवर्सिटी के गेट पर रात को ही धरने पर बैठ गए अब्दुल्लाह आजम खान ने सरकार पुलिस और प्रशासन के खिलाफ विरोध का ऐलान कर दिया उन्होंने कहा कि प्रशासन जमकर पक्षपात कर रहा है और उनकी मंशा केवल और केवल जोहर यूनिवर्सिटी को समाप्त करने की है
अब्दुल्लाह आजम ने इस मौके पर जमकर सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि एक तरफ तो शिक्षक को शिक्षा देने की बात की जा रही है और जब गरीबों को कमजोर को और खासकर मुसलमानों को शिक्षा देने के लिए बनाए गए स्कूल और यूनिवर्सिटी कार की आंखों में खटक रहे हैं और उनको बंद करने के लिए साजिश की जा रही है
अब्दुल्लाह आजम ने आरोप लगाया यह सरकार पुलिस और प्रशासन के जरिए रामपुर में होने वाले बाय इलेक्शन में भाजपा को जिताना चाहती हैं इसीलिए यह कार्रवाई की जा रही है कि कोई भी वोटर बाय इलेक्शन में वोट डालने का साहस भी ना कर सके ।