उभ्भा नरसंहार मामला : 27 घंटे की पुलिस रिमांड पर भेजे गए पांच आरोपी
30 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
– उभ्भा नरसंहार के पाँच आरोपी आज विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी के न्यायालय में किए गए पेश
– न्यायालय ने पाँचों आरोपित यज्ञदत्त, गणेश, धर्मेंद्र, नीरज राय व असर्फी को 27 घंटे की पुलिस रिमांड में भेजा
– पाँचों आरोपियों से पूछताछ में पुलिस घटना से संबंधित राज उगलवाने की करेगी कोशिश
– कल भी न्यायालय में पाँचों आरोपियों को किया गया था पेश
– वकीलों की हड़ताल के चलते कल नहीं मिल पायी थी पुलिस रिमांड
– 27 घंटे की पूछताछ के बाद पाँचों आरोपियों को भेज दिया जाएगा जिला कारागार
– विगत 17 जुलाई को घोरावल थाना क्षेत्र के उभ्भा में जमीनी विवाद में 10 लोगों की गोली मार कर कर दी गयी थी हत्या, जबकि 27 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे
– पुलिस ने 27 नामजद सहित 50 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया है मुकदमा