उन्नाव रेपकांड की पीड़िता की हालत स्थिर – डीएम लखनऊ
30 जुलाई 2019
लखनऊ ।
■ उन्नाव रेपकांड की पीड़िता की हालत स्थिर-कौशल राज शर्मा, डीएम लखनऊ
■ पीड़िता के बेहतर इलाज के लिए केजीएमयू में एक्सपर्ट डॉक्टरों का पैनल-डीएम
■ केजीएमयू के बाहर से भी एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम पीड़िता को देख रही हैं – डीएम
■ बेहतर इलाज के लिए पीजीआई और एम्स के सम्पर्क में – डीएम
■ जरूरत पड़ी तो पीड़िता को एयरलिफ्ट करके बेहतर इलाज भी मुहैया कराएंगे – डीएम