जिला प्रशासन, नपा और पुलिस की संयुक्त टीम ने हटवाया अतिक्रमण
29 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज जिला प्रशासन, नगर पालिका स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने नगर के बढ़ौली चौक पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया।
उपजिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान के नेतृत्व में आज एक टीम शाम पाँच बजे बढ़ौली चौक पर पहुँच बढ़ौली चौक के समीप रखी गुमटियों को जेसीबी की सहायता से हटाया गया तथा अन्य अतिक्रमणकारियों को एक दिन का मौका देकर अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लेने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाया जा रहा है। सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस दी जा चुकी है। जो लोग स्वयं हटा ले रहे हैं वह तो ठीक हैं अन्यथा उनका अतिक्रमण जबरदस्ती हटाया जा रहा है। इसके बाद फ्लाईओवर के नीचे भी अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।