ब्रेकिंग : अनियंत्रित कार पलटने से दो की मौत, दो घायल
29 जुलाई 2019
अबुलकैश ब्यूरो
चंदौली।
– अनियंत्रित कार पलटने से दो की मौत दो घायल
– शहाबगंज थाना क्षेत्र के मसोई गांव का मामला
– मृतक अपनी माता को इलाज कराकर शहाबगंज से वापस घर जा रहा था तभी रास्ते में एकौना गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर नहर में पलटी
– चंद्रमौली पांडेय उम्र 56 वर्ष व माता सूर्यकान्ती देवी उम्र 80 वर्ष की मौके पर मौत जबकि भाई चंद्रशेखर पांडेय व बहन नन्ही पांडेय घायल
– पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया