छात्राओं को “गुड टच व बैड टच” की दी गयी जानकारी
27 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । राजकीय महिला महाविद्यालय रॉबर्ट्सगंज में बालिका सुरक्षा अभियान के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। महिला थाना प्रभारी सरोजमा सिंह ने छात्राओं को पुलिस सहायता नंबर यूपी 100, महिला हेल्प लाइन नंबर 1090, बालिका सुरक्षा 181 एवं हेल्प लाइन 1098 के बारे में बताया और छात्राओं को अपने बचाव के लिए अपनी हेयर पिन, प्रकार, कैंची, आल पिन, नाखून एवं अपने दांतों से हमलाकर जवाब देने की जानकारी दी साथ ही उन्होंने बालिकाओं को गुड टच एवं बैड टच के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि छात्राएं बिना डर एवं शर्म के अपनी बात कहें, अपने माता-पिता या शिक्षक से शिकायत दर्ज कराएं। आवश्यकता पड़ने पर पुलिस की मदद लें।