ब्रेकिंग : उभ्भा गांव पहुंचे कांग्रेसी, थोड़ी देर में बांटेंगे आर्थिक सहायता राशि का चेक
27 जुलाई 2019
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल ।
– उभ्भा गांव पहुंचे कांग्रेस के नेता
– पीड़ित परिवारों से मिलकर आज देंगे घोषित आर्थिक सहायता राशि
– प्रियंका गांधी ने किया था आर्थिक सहायता देने की घोषणा
– राष्ट्रीय सचिव बाजीराव खड़े के अलावा अजय राय, राजेश मिश्रा, ललितेश पति, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अरुण सिंह, नामवर कुशवाहा, अनुराग सिंह, कौशल किशोर, राम कृपाल कोल, सोनी गुप्ता, मुस्ताक खा, संगीता श्रीवास्तव, राजधर दुवे, दुर्गा मिश्रा, राजबली पाण्डेय मौजूद
– मृतको को 10 लाख गंभीर घायलो को 1लाख की आर्थिक सहायता राशि देने की थी बात