कर्नाटक में आज से येदियुरप्पा राज शुरू, मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ
26 जुलाई 2019
भारतीय जनता पार्टी के नेता बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के मुख्यमंत्री की शपथ ले ली है । लेकिन बताया जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट के बाद उनके मंत्री शपथ लेंगे । बहरहाल कर्नाटक में अब येदियुरप्पा राज है। बी एस येदियुरप्पा सोमवार को सदन में विश्वासमत हासिल करेंगे। बताया जा रहा है कि विश्वासमत हासिल करने के बाद कर्नाटक मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा।
शपथ लेने के बाद येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होंने दो महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। पीएम किसान स्कीम के अलावा वो किसानों को दो किस्तों में 2000 रुपए देंगे। उन्होंने कहा कि विश्वासमत हासिल करने के बाद फाइनेंस बिल को पारित कराए जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी सरकार कर्नाटक के लोगों की विश्वास की जीत है। करीब 14 महीने पहले जो सरकार राज्य में काबिज थी वो जनता की जरूरतों को समझने में नाकाम रही और उसका खामियाजा उठाना पड़ा है।