शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि
26 जुलाई 2019
अबुलकैश ब्यूरो

पीडीडीयू नगर।दिन शुक्रवार को नगर के शास्त्री पार्क में यूपी जनलिस्ट एसोसिएशन नगर इकाई सहित नगर के अन्य पत्रकारों की एक शोक सभा आयोजित की गयी जिसमे उपजा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरदार महेंद्र सिंह की पत्नी सतनाम कौर 55 वर्ष के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।शोक सभा में मुख्य रूप से आशाराम यादव ने कहा कि उनके आकस्मिक मौत से गहरा आघात पहुंचा है उनका सरल स्वभाव समाज सेवा मृदुभाषी व्यवहार सदैव याद किया जाएगा, उनकी कमी सदैव खलेगी वही राजेन्द्र प्रकाश ने कहा कि कोई भी मानव मानव को नहीं उसकी मानवता को याद करता है जिसकी वह कायल थी ऐसे लोग बहुत कम होते हैं जो अपनों की तरह दूसरों का भी आदर करते ।
इस दौरान,कृष्ण मोहन गुप्ता, कमलजीत सरदार रोशन सिंह अंकितकुमार, नितिन गोस्वामी,उमेश,अमित, अजय राय,शमशेर चौधरी, मनमीत सिंह राजन सहित अन्य पत्रकार भी मौजूद रहे।