वृक्ष से जल, जल से अन्न, अन्न से प्राणी
25 जुलाई 2019
विनोद धर (संवाददाता)
सोनभद्र | आज जय मां भगवती सोनांचल स्नातकोत्तर महाविद्यालय राबर्टसगंज में पौधारोपण का आयोथन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकों ने बढ़चढ़ प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ०अखिलेश मिश्र ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में पेड़ों की अहम भूमिका होती है। पेड़ों से जहां हमें शुद्ध हवा, छाया, फल इत्यादि की प्राप्ति होती है वही पृथ्वी के बढ़ते तापमान, सूखा -बाढ़ जैसी भयावह समस्या को नियंत्रित करने के लिए पेड़ उपयुक्त साधन है। पेड़ के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। वही इसकी आध्यात्मिक व्याख्या करते हुए डॉ शशि कुमार पाठक ने संस्कृत श्लोक के माध्यम से कहा कि वृक्ष से जल जल से अन्य अन्न से प्राणियों की संरचना होती है इसलिए वृक्ष लगाना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक प्रदीप कुमार पांडे, शशि कुमार द्विवेदी, अर्चना यादव, तेज कुमार शुक्लाअशोक, एवं समस्त छात्र छात्राओं उपस्थित रहे।