विषैले जन्तु के डसने से 4 वर्षीय किशोरी की मौत
25 जुलाई 2019
ऋषभ दुबे (संवाददाता)
मड़िहान । सन्तनगर चौकी क्षेत्र के राहकला गांव निवासी रंजना पुत्री भुवनेश्वर को शाम 6 बजे के लगभग विषैले जन्तु ने डस लिया। परिजन काफी झाड़फूंक कराये किन्तु हालात में सुधार नहीं हुआ तो किशोरी को इलाज हेतु लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेहरा पहुँचे जहां डाक्टर वाजिद जमील ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।