उभ्भा नरसंहार पीड़ितों को सुरक्षा मुहैया कराए सरकार : चंद्रशेखर
24 जुलाई 2019
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल ।
– भीमसेना के प्रमुख चंद्र शेखर गुपचुप तरीक़े से मंगलवार की शाम घोरावल के उभ्भा गांव पहुँचे
– बाइक से पहुंचे थे चंद्रशेखर
– कुछ लोगों के साथ पहुंचे थे उभ्भा गाँव
– पुलिस को नहीं लगी इसकी भनक
– चंद्रशेखर ने कहा सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही, गांव वालों को अब भी मिल रही है धमकी
– चंद्रशेखर बोले सरकार आदिवासियों को सुरक्षा दे और अब तक जितने ट्रैक्टर और हथियार इस्तेमाल हुए बरामद करें
– सरकार दोनों तरफ से फायरिंग की बात कह कर फैला रही अफवाह
– बता दें विगत 17 जुलाई को जमीनी विवाद के कारण 10 लोगों की गोली लगने से मौत हो गयी थी जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे