मारकुंडी बाजार मे भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान
23 जुलाई 2019
अरविंद कुमार (संवाददाता)
मारकुंडी।भाजपा सोनभद्र इकाई द्वारा जिला के महामंत्री व सदस्यता प्रमुख आशुतोष चतुर्वेदी के नेतृत्व में मारकुंडी बाजार में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अवसर मारकुंडी बाजार मे लगभग 50 लोगों ने पार्टी के नीतियों व मोदी व योगी के विकास कार्य से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में पन्नालाल, चंद्रशेखर, संतोष गुप्ता, प्रदीप कुमार, संदीप शर्मा रामप्रवेश, ओमप्रकाश, घनश्याम, मोहन गुप्ता, मुनिराज, रामलाल मौर्य, हीरालाल यादव, प्रदीप गिरी आदि लोगों ने मोदी जी से नीतियों मे विश्वास करके भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान मारकुडी श्रवण कुमार गुप्ता, किसान मोर्चा के जिले के महामंत्री तेजवंत पांडे, चोपन मंडल के महामंत्री विकास पटेल, चोपन मंडल के उपाध्यक्ष संजय केसरी, चोपन मंडल के सदस्य प्रमुख संतोष साहनी, युवा मोर्चा के मंत्री धीरेंद्र यादव, प्रदीप मोदनवाल समेत कार्यकर्तागण मौजूद रहे।