छात्राओं को किया गया जागरूक, सुरक्षा के सिखाये गुर
23 जुलाई 2019
अबुलकैश ब्यूरो
धानापुर। क्षेत्र के जनता जनार्दन इंटर कालेज डबरिया में बालिका जागरूकता अभियान के तहत बुद्धवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । बालिकाओं को जागरूक करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य भैरव प्रसाद ने कहा कि छात्राओं को अपने सुरक्षा के लिए खुद आगे आना होगा और शासन प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बरों का सहारा लेना चाहिए और आप के सभी साथियों को जागरूक करना चाहिए। थानाध्यक्ष धानापुर विनोद कुमार मिश्रा ने सुरक्षा सम्बन्धी टिप्स देते हुए छात्राओ को अपने मोबाइल में महिला हेल्पलाइन सहित थाने और 100 नम्बरों को रखने का आह्वान।किया। विकट परिस्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना देना चाहिए।
इस अवसर पर पुलिस उपनिरीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह , महिला आरक्षी किरन के अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद ” भैरव “राम जी सिंह , परमानन्द सिंह , रणवीर सिंह , रणजीत सिंह , राम उदय यादव , अतुल सिंह , रमाशंकर सिंह , सुभाष राम , प्रदीप बाबू आदि लोग उपस्थित थे ।
संचालन देवराज सिंह यादव ने किया ।