भदोही से सोनभद्र जा रहे सपाइयों को करमा पुलिस ने रोका
23 जुलाई 2019
संतोष जायसवाल / हनीफ़ खान (संवाददाता)

करमा। कुम्भा नरसंहार के मद्देनजर सपा राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को सोनभद्र के पीड़ितों का को न्याय दिलाने के लिए भदोही के सपा जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं को करमा थाना के सामने पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया। लगभग 2:00 बजे के बाद सपा कार्यकर्ता वापस चले गए।इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश सरकार के दमनकारी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी किया गया ।न्याय यात्रा में पूर्व विधायक मधुबाला पासी ,ओमप्रकाश यादव,धर्मेन्द्र मिश्रा, प्रमोद यादव,विनोद यादव,आर एस बिन्द, नांहक यादव, प्रमोद यादव, सलाउद्दीन अंसारी, समेत सैकडों की संख्या में सपा कार्यकर्ता शामिल थे।