भीरा के प्राचीन शिव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब,हर-हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान हुआ आसमान
22 जुलाई 2019
उमेश कुमार शर्मा ब्यूरो
लखीमपुर खीरी। बम भोले के नाम गूंज उठा भीरा कस्बा सावन माह पहले सोमवार को प्राचीन शिव मंदिर में हुई पूजा अर्चना।
सावन माह के पहले सोमवार को भीरा के प्राचीन शिव मंदिर में उमड़ी हजारो भक्तों की भारी भीड़ भक्तों ने विधि विधान से की पूजा अर्चना 5 से 7 साल के छोटे छोटे बच्चे आये कावड़ लेकर जो शिव के जयघोष कर शिवलिग पर जलाभिषेक किया।