सांड से टकराई बाइक, दो युवक घायल ,एक की हालत नाजुक
22 जुलाई 2019
सुरेश श्रीवास्तव (संवाददाता)
खुटार शाहजहांपुर। रविवार की रातलगभग 8बजे एक बाइक सांड से टकरा गई। इससे बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गये जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव खडउआ निवासी हरिद्वारी सिंह का 28 वर्षीय पुत्र विष्णु सिंह बाइक से अपने रिश्तेदार जनपद लखीमपुर खीरी के थाना नीम गांव के अकबरपुर सरैया निवासी रामू सिंह के 18 वर्षीय पुत्र चंदन के साथ खाद लेने खुटार आये थे बाइक से वापस घर लौट रहे थे तभी गांव रौतापुर मोड़ के पास अचानक आवारा सांड आ जाने से बाइक सांड से टकरा गई। इससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर ही गिर गयी जिसमें दोनों घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया , जिसमें गंभीर रूप से घायल विष्णु को डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । जबकि उसके साथी चंदन को प्राथमिक उपचार के बाद उसको छुट्टी देदी ।