सीबीआई जांच की मांग
21 जुलाई 2019
अबुलकैश ब्यूरो
डीडीयू नगर। भारतीय गौड़ आदिवासी महा सभा की एक बैठक बाढूराम के अध्यक्षता में हुई। बैठक में सोनभद्र में हुए नरसंहार की घोर निन्दा किया गया। इस दौरान मृतक परिवार को 25 लाख घायल सदस्यों को दस लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। साथ ही पूरे घटनाक्रम की एसआईबी जांच की मांग किया हैं।
इस दौरान कृष्णा गौंङ, लल्लन, सुरेश, राम अधार, रविशंकर, मिठाई लाल आदि लोग मौजूद रहें हैं ।