पुलिस की कार्यशैली से आहत युवक चढ़ा टावर पर, उतारने में छूटा पुलिस का पसीना
21 जुलाई 2019
राहुल शुक्ला ब्यूरो

जलालाबाद (शाहजहांपुर) । जलालाबाद पुलिस की कार्यशैली व दुर्व्यवहार के कारण युवक टावर पर चढ़ गया उसकी दुखी मां उसे नीचे उतारने के लिए मिन्नतें कर आंसू बहा रही है| पुलिस बल मौके पर पहुंचकर युवक को उतारने का प्रयास कर रही है।
शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव सोनारा निवासी फजरूदीन ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने गया था आरोप है कि पुलिस ने फजरूद्दीन के साथ गाली-गलौज कर उसे थाने से भगा दिया पुलिस के व्यवहार से आहत होकर वह नवीन मंडी स्थल के पीछे बने बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गया ।बेटे के मोबाइल टावर पर चढ़ने के बाद उसकी मां सैलाना मौके पर पहुंच गई वह हाथ जोड़कर लोगों से मदद की गुहार लगाने लगी तथा अपने बेटे से नीचे उतरने की गुजारिस करने लगी मोबाइल टावर पर चढ़ने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया कोतवाल रवि कुमार टीम के साथ मोबाइल टावर के पास पहुंच गए खबर पाकर एसडीएम वीरेंद्र सिंह वासियों शिवपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे लाउडस्पीकर पर काउंसलिंग कर उसको
नीचे उतरने के लिए कहा गया वहीं पर फजरूद्दीन का कहना है कि वह थाने के चक्कर लगाकर परेशान हो गया है जब-जब शिकायत करने के लिए कोतवाली पहुंचा तो थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने अपशब्द कहकर भगा दिया।
फिलहाल पुलिस द्वारा युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है ।