भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत किसान विश्राम गृह मंडी समिति में की गई आयोजित
21 जुलाई 2019
दीनदयाल शास्त्री ब्यूरो
पीलीभीत । नवीन मंडी समिति के किसान विश्राम गृह में जिला अध्यक्ष सतविंदर सिंह काहलों की अध्यक्षता में हुई भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत।
वही मासिक पंचायत में वेद प्रकाश शर्मा प्रदेश सचिव ने पंचायत को संबोधित करते हुए किसानों के साथ अधिकारी पर छलावा करने का आरोप लगाया हैं ।
साथ ही कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को अनदेखा कर रही है जिसके कारण किसानों का गन्ना बकाया भुगतान विद्युत की अवैध कटौती रासायनिक उर्वरक एवं नकली कीट नाशक दवाइयां व्यापारियों द्वारा धड़ल्ले से बेची जा रही हैं।
जिस कारण किसान अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
क्योंकि नकली कीटनाशक दवाओं और नकली उर्वरक की बजह से किसानों के खेतों की उर्वरा शक्ति कमजोर होती जा रही है।
जबकि जनपद में जंगली जानवरों एवं बाघो के आतंक से किसान परेशान हैं।
जिसके कारण किसान अपने खेतों में जाने से कतरा रहे हैं पंचायत में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया । साथ ही सभी ने कहां कि राष्ट्रीय आह्वान के तहत जनपद के सभी संगठन के पदाधिकारी व्यापक पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत बनाएं तथा सदस्यता अभियान की प्रगति रिपोर्ट जिला अध्यक्ष को भेजें ।इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव वेद प्रकाश शर्मा एवं ज़िला अध्यक्ष सतविंदर सिंह काहलों के साथ ही तमाम कार्यकर्ता मासिक पंचायत में मौजूद रहे।