जिला अस्पताल में मूर्तिया नरसंहार के घायलों से मिले सीएम, दी सांत्वना
21 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । विगत 17 जुलाई को घोरावल विकास खंड अंतर्गत मूर्तिया में हुए भीषण नरसंहार में घायलों से मिलने आज सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला अस्पताल पहुँचे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक-एक मरीजों से मिले और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

इस दौरान सीएम ने जिला अस्पताल प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि सभी घायलों का इलाज आयुष्मान योजना के अंतर्गत किया जाए और सुबह-शाम भोजन के साथ घायलों को फल भी दिया जाय, इसमें कोई कोताही क्षम्य नहीं होगी।
उन्होंने घायलों से मिलकर कहा कि अभी मैं आप लोगों के गाँव में आपके परिवारीजनों से मिलकर आ रहा हुँ। सीएम ने घायलों से उनके इलाज के बारे में भी जानकारी ली। सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर मूर्तिया नरसंहार के घायल खुश दिखे।