सावन माह के पहले सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए घाटो पर उमड़ा कांवरियो का रेला
20 जुलाई 2019
राजीव दुबे (संवाददाता)
* दूर दराज से कांवर में गंगा जल भरने के लिए पहुंचे कांवरिया
विंध्याचल । विंध्य क्षेत्र के कई घाटों पर कांवरियों का रेला आज उमड़ पड़ा। दूरदराज से कांवर में गंगा जल भरने के लिए पहुंचे कांवरियों ने स्नान ध्यान करने के बाद गंगा जी के किनारे स्थित शिवालयों व मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण में स्थित पंचमुखी महादेव भगवान शंकर का पूजन अर्चना किया। तत्पश्चात कांवर मे गंगाजल भर नंगे पांव बोल बम के जयकारे के साथ शिवद्वार के लिए रवाना हो गए सावन माह के पहले सोमवार को शिवद्वार में जलाअभिषेक करने के लिए नंगे पांव बोल बम की जयकारे के साथ शिव द्वार के लिए रवाना हो गए। सावन माह के पहले सोमवार को शिवद्वार में जला अभिषेक करने के लिए आज नगर के बरिया घाट व विंध्याचल के घाटो पर कांवरियो का रेला उमड़ पड़ा है। दूरदराज से कांवर मे गंगा जल भरने के लिए पहुंचे कांवरियों ने स्नान ध्यान करने के बाद गंगा जी के किनारे स्थित शिवालयों व मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण में पंचमुखी महादेव भगवान शंकर का अर्चना किया। सावन के प्रथम सोमवार के मद्देनजर जिले के समस्त शिवालयों में तैयारी अपने अंतिम चरण में चल रही है।