नवजात शिशु की देखभाल को लेकर गोष्ठी का आयोजन
20 जुलाई 2019
विनोद कुमार (संवाददाता)
शहाबगंज । ब्लाक परिसर में शनिवार दोपहर नवजात शिशु व प्रसुता को देखभाल के बारे में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को जानकारी प्रदान किया गया।मेडिकल कालेज गोरखपुर से आयी स्टेट टेंनर नाजमीन खान ने कहां कि नवजात बच्चे की उचित पोषण व देखभाल के अभाव में कुपोषण से ग्रसित हो जाते है।इसके लिए जरूरी है कि बच्चे के जन्म से पूर्व व जन्म के बाद मां और नवजात की देखभाल सही ढ़ग से किया जाय।बच्चे के जन्म के तुरंत बाद मां का दूध अवश्य पिलायें।वहीं मां के खानपान पर भी विशेष ध्यान दें।जन्म के बाद बच्चों में होने वाली बिमारियों के बाबत भी जानकारी प्रदान किया गया।
इस दौरान स्टेट कोआर्डिनेटर प्रवीण दूबे, शान्ति, सुनिता, आरती, शकुन्तला सहित आदि आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उपस्थित रही।