परिवर्तन मोर्चा व बी डी बौध्द विहार सेवा समिति की बैठक कल
20 जुलाई 2019
अबुलकैश ब्यूरो
धानापुर। कस्बा स्थित बी डी बौद्ध विहार स्थल पर ब्यवस्था परिवर्तन मोर्चा व बी डी बौध्द विहार सेवा समिति की बैठक रविवार को प्रातः 11 बजे से होगी। जिसमें संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक के मुख्य अतिथि हेमंत कुशवाहा होंगे। उक्त आशय की जानकारी समिति के प्रबंधक बसंत मौर्य ने दी है।