भाजपा बरेली महानगर का 2 दिवसीय परीक्षण शिविर की हुई शुरुआत
20 जुलाई 2019
शैफाली रस्तोगी (संवाददाता)
बरेली । भाजपा बरेली महानगर का 2 दिवसीय परीक्षण शिविर की शुरुआत संगम पैलेस कुदेशिया फाटक पर हुई । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गुलशन आनंद जी ने कार्यकर्ताओं को भाजपा के इतिहास की जानकारी दी व कार्ये पद्धति से अवगत कराया, उन्हों ने कहा भाजपा के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण आज हम बहुमत से सरकार बना पाए हैं। आज इस मुकाम पर भाजपा कार्यकर्ताओं के त्याग और वलिदान के कारण पाऊँची है। एक समय था जब अटल जी की सरकार 1 वोट से गिरी थी ,तब अटल जी ने कहा था कि आज जो कांग्रेस उनका मजाक उड़ा रही है। एक दिन हम सत्ता में उस दिन कांग्रेस का घमंड टूट जाएगा।
कार्यक्रम का संयोजन विष्णु अग्रवाल को बनाया गया है।
कार्यक्रम में डॉ के एम अरोड़ा ,राजीव साहनी ,प्रतेश पांडेय,प्रदीप रोहिला ,अरुण कश्यप, सुशील सक्सेना ,राज बहादुर सक्सेना ,अमित उपाध्याय, राज अग्रवाल ,प्रभु दयाल लोधी उपस्थित रहे।