बिजली की आँख मिचौली से किसान सहित आमजन परेशान
20 जुलाई 2019
सतेन्द्र कुमार (संवाददाता)
कमालपुर चन्दौली । सैयदराजा विधानसभा के कमालपुर व डावरिया विधुत उपकेंद्रों से हो रही बिजली की आँख मिचौली से किसान सहित आमजन काफी परेशान है।वतादे कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की आय दुगुना करने का नारा लगाते लगाते अब थक गयी ।सरकार के इस नारे से किसान अब ऊब गए ।किसानों जब पानी की जरूरत तो बिजली गायब ।जब खाद की जरूरत तो खाद गायब।सरकार के इस ढपोरशंख ।नारो से ऊब गयी।बिजली की दशा तो इस समय पूर्वर्ती सरकारों से बुरा हो गया।पिछली सरकारों में किसानों की समस्याओं को सुना जा रहा था ।इस समय सिचाई विभाग के अधिकारियों के ऊपर से सरकार का अंकुश नहीं लग पा रहा जिसकारण आज न तो पम्प कैनाल नही कि चल रहे जिसके चलते नहरे बे पानी हो गयी।किसान बाके सिंह ,अशोक ,बलवन्त,त्रिभुवन,हवलदार शोभा राम,समसुद्दीन सहित अन्य का कहना है कि भाजपा की सरकार केवल कागजी घोड़ा दौड़ाती है।हकीकत कुछ और है।