शारदा देवी महाविद्यालय जनौली को मिली पी जी की मान्यता
20 जुलाई 2019
सतेन्द्र कुमार (संवाददाता)

कमालपुर चंदौली । शारदा देवी महाविद्यालय जनौली को महात्मा गांधी काशी विद्या पीठ से हिंदी,गृह विज्ञान,समाज शास्त्र की मान्यता दी गयी।इस कॉलेज को मान्यता मिलने से क्षेत्र के लोगो में हर्ष व्याप्त है।इस कॉलेज से काफी दूरी पर पी जी की क्लास करने छात्रों व छात्राओ को जान पड़ता था।अब छात्राये घर पर ही पी जी शिक्षा ग्रहण कर सकती है।