ब्रेकिंग : संदिग्ध हालातों में अधेड़ का पेड़ से लटकता मिला शव
19 जुलाई 2019
ख़्वाजा खान (संवाददाता)
बभनी ।
– स्थानीय थाना क्षेत्र के नधिरा कोईलचटन 45 वर्षीय अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ पर गमछे के सहारे झूलता मिला
– ग्रामीणों के अनुसार युवक अपने ससुराल में आया था
– ग्रामीणों ने घटना की सुचना स्थानीय पुलिस को फोन से दिया
– सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई में जुट गयी
– घटना से क्षेत्र में हड़कम्प