ब्रेकिंग : मूर्तिया गांव के उभ्भा गांव में तनाव, ग्रामीणों को समझाने में जुटा पुलिस प्रशासन
राजकुमार गुप्ता/आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
– मूर्तिया गांव के उभ्भा गांव में तनाव
– पुलिस ने गांव वालों को धारा 144 का हवाला देकर बाहरी लोगों को जाने को कहा
– ग्रामीणों में आक्रोश, कहा आपने भाई व रिश्तेदारों के घर आये है
– बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
– स्थिति बिगड़ती देख ग्रामीणों को समझाने में जुटे पुलिस के अधिकारीगण
– आसपास के लोग प्रियंका गांधी से भी मिलने पहुंचे
– प्रियंका गांधी को रोके जाने से थे नाराज