छात्रा के मन मुताबिक विषय न मिलने पर छात्रा ने जहर खाकर दी जान
18 जुलाई 2019
राहुल शुक्ला ब्यूरो
शाहजहांपुर। नगर स्थित स्कूल की छात्रा ने जहर खाकर जान दे दी, परिजनों के मुताबिक छात्रा ने मन मुताबिक विषय ना मिलने की वजह से यह आत्मघाती कदम उठाया।
परिजनों के मुताबिक छात्रा पीसीएम वर्ग से पढ़ना चाहती थी परंतु विद्यालय प्रबंधन पर सहमत नहीं था।
घटना चौक कोतवाली के स्कूल की है, 11वीं की छात्रा सिद्धी गुप्ता को मन मुताबिक विषय न मिलने पर उसने घर आकर जहर खा लिया। जहर खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा सिद्धी के साथ उसका व्यापारी पिता पवन ने कई बार मन मुताबिक विषय दिलाने के लिए प्रबंधक और प्रिंसिपल से बात कही लेकिन फर्स्ट क्लास छात्रा होने के बावजूद उसे मन मुताबिक विषय प्रबन्धक ने नहीं दिये। इस बात से छात्रा डिप्रेशन में चली गई और जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस बात से गुस्साए परिजनों ने अब स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।