पुलिस ने चोरी की योजना बनाते तीन अभियुक्तों को पकड़ा
18 जुलाई 2019
राहुल शुक्ला ब्यूरो
शाहजहांपुर। थाना आरसी मिशन पुलिस ने रात्रि के समय लूट की योजना बनाते तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीती रात्रि को एसओ आरसी मिशन जय शंकर सिंह पुलिस टीम के साथ रात्रि गश्ती कर रहे थे मिश्रीपुर ईदगाह के पास पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को रुकने का इशारा किया तो वह लोग भागने लगे। पुलिस ने तीनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। जामातलाशी पर तीनों के पास चोरी करने के उपकरण आलानकब चोरी, दो मोबाइल फोन तथा नाजायज चाकू व टार्च बरामद हुए है। पकड़े गए अभियुक्त शकील व शब्बीर मोहल्ला देवस्थान कस्बा व थाना मोहम्मदी जिला लखीमपुर खीरी के निवासी है तथा सूरज मोहल्ला ताहवरगंज थाना आरसी मिशन का निवासी है। शकील व शब्बीर शातिर अपराधी किस्म के है वह हत्या, गौकशी, चोरी, गैंगस्टर एक्ट आदि के मुकदमों में जेल जा चुके है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में एसओ जयशंकर सिंह, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, क्रांतिवीर सिंह एसओजी प्रभारी, का. लोकेंद्र सिंह मौजूद रहे।